रांची:झारखंड मेंमूसलाधार बारिश होने के कारण बहुत से इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. इस कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा. बारिश के कारण हिंदपीढ़ी थाना इलाके के कडरू पुल पार करते हुए बाइक सवार दो युवक तेज बहाव में बहने लगे. लोगों ने किसी तरह दोनों युवकों को बचाया. इस दौरान बाइक पानी में बह गई.
झारखंड : बाइक के साथ पानी में बहे युवक, देखें वीडियो - रांची में हुई मुस्लाधार बारिश
रांची में हुई मुसलाधार बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. पुल पार कर रहे बाइक सवार दो युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगे. किसी तरह स्थानीय लोगों ने युवकों को बचाया.
पानी में बहे युवक
इसी तरह की घटना सोमवार को सदर थाना इलाके के कोकर खोरहा टोली के पास भी देखने को मिला. जहां दो युवक पानी के तेज बहाव के कारण पुल पार करते समय बह गए, जिसकी तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है. 24 घंटा बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया है.