दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में युवाओं ने सीएए के समर्थन में किया देश भक्ति गीतों के साथ प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन विधेयक पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, ठीक इसके विपरीत देश की राजधानी में हजारों युवाओं ने इसके समर्थन में प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
प्रदर्शनकारी

By

Published : Dec 21, 2019, 11:41 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और देश में कई जगह तो हिंसा और उग्र प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं. तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में हजारों की संख्या में युवाओं का हुजूम इसके समर्थन में जुटा.

शुक्रवार शाम को समर्थन कर रहे युवाओं ने देश भक्ति गाने, कविताओं और नारे के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में शान्तीपूर्ण प्रदर्शन किया और क्नौट सर्कल में मार्च भी निकाला. कुछ छात्र नागरिकता संशोधन कानून से सम्बंधित सवाल जवाब के पर्चे भी बांटते देखे गए जिसमें इस कानून को ले कर कई अहम सवालों को समझाया गया है.

सीएए के समर्थन में लोगों ने किया प्रदर्शन.
इस प्रदर्शन में ईटीवी भारत ने कुछ खास प्रदर्शनकारियों से भी बातचीत की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े एक छात्र ने तो इस कानून के समर्थन में एक कविता ही लिख डाली है. कविता सुनाने के बाद विशाल नाम के इस छात्र ने भाईचारे का संदेश भी दिया और शांती अपील भी की.

वहीं बिहार से दिल्ली आये हुए एक छात्र ने इस कानून का समर्थन करते हुए अपने कुछ तर्क सामने रखे जो आपको जरूर देखने चाहिए.

पढ़ें :वोट के सौदागरों को हजम नहीं हो रहा है CAA- केंद्रीय मंत्री

उग्र प्रदर्शनों की तस्वीरों के बीच ऐसे शान्तिपूर्ण प्रदर्शनों की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं, जिसमें लोग सीएए के पक्ष में सड़कों पर उतरते दिख रहे हैं.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details