हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद के चंदन नगर में ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है. यहां हेमंत नामक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक ने हाल ही में एक लड़की से लव मैरिज की थी. युवक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के पिता ने झूठी शान में हेमंत की हत्या की है.
हैदराबाद में ऑनर किलिंग, लड़की के पिता पर हत्या का आरोप - हैदराबाद में ऑनर किलिंग
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चंदन नगर में ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है. मृतक के परिजनों ने लड़की के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है.
![हैदराबाद में ऑनर किलिंग, लड़की के पिता पर हत्या का आरोप honor killing in hyderabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8940162-739-8940162-1601049802336.jpg)
honor killing in hyderabad
हेमंत हैदराबाद के चंदननगर के रहने वाले थे. हाल ही में लव मैरेज की थी. नवविवाहित जोड़ा गचीबाउली में टीएनजीएओ कॉलोनी में रह रहा था.
24 सितंबर की शाम को हेमंत का कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. उनके परिवार के सदस्यों ने गचीबाउली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हेमंत का शव संगारेड्डी जिले में मिला.