दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खबर का असर : एक महीने बाद दुबई से ग्वालियर पहुंचा युवक का शव - दुबई से ग्वालियर पहुंचा युवक का शव

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दुबई में आत्महत्या करने वाले ग्वालियर के एक युवक का शव पिछले एक महीने से वापस नहीं आ पा रहा था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने जिम्मेदारी से उठाया, जिसके बाद आज युवक का शव ग्वालियर पहुंचा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. जानें क्या है पूरा मामला...

youth-dead-body-reached-gwalior-from-dubai-after-etv-bharat-news-impact
ताजा तस्वीर

By

Published : May 6, 2020, 5:16 PM IST

Updated : May 6, 2020, 5:52 PM IST

ग्वालियर : लॉकडाउन के चलते कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुबई में रहने वाले मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक युवक की मौत के बाद उसका शव पिछले एक महीने से वापस ग्वालियर नहीं आ पा रहा था. परिवार के लोगों ने भारत सरकार से अपने बेटे का शव बुलाने की अपील की थी.

ईटीवी भारत ने भी इस मुद्दे को जिम्मेदारी से उठाया, जिसके बाद आज आखिरकार युवक का शव ग्वालियर उसके घर लाया गया. इसके बाद आज उसका अंतिम संस्कार किया गया.

गौरतलब है, एक महीने पहले ग्वालियर के कपिल गर्ग की दुबई में मौत हो गई थी. कपिल दुबई में इंडिया कंपनी में काम करता था. उसकी शादी नेपाल की रहने वाली सीमा से हुई थी.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि कपिल ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते कपिल के परिजन दुबई नहीं जा पाए. इससे पिछले एक महीने से युवक का शव दुबई में ही था. दुबई में ही कोरोना के चलते फ्लाइट बंद है और इस वजह से युवक का शव वापस भारत नहीं आ पा रहा था.

कपिल के परिजनों ने दुबई प्रशासन से भी मदद मांगी थी. युवक का शव लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मदद की. इसके बाद उसका शव आज कार्गो फ्लाइट से दिल्ली लाया और दिल्ली से एंबुलेंस ग्वालियर पहुंची.

इसके बाद आज युवक का अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि, इस पूरे मामले में कपिल के परिजन कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. कई बार संपर्क साधने के बाद भी उन्होंने मामले में कोई बयान नहीं दिया. अब इस पूरे मामले में जिला प्रशासन ही कुछ बता सकता है.

Last Updated : May 6, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details