नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान हुई कथित पुलिस बर्बरता का विरोध करते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर तिरंगा मार्च निकाला.
भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जो मॉस्क पहन रखा था, उस पर कमल का फूल बना हुआ था.
संगठन का कहना है कि कमल छाप मॉस्क पहनकर उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि भाजपा और उसकी सरकार विरोध की आवाज को दबा रही हैं.