नई दिल्ली: कांग्रेस युवा ने संसद से पारित कृषि बिल के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान संसद भवन की तरफ बढ़ रहे संगठन के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार युवा और किसान विरोधी है. पीएम मोदी कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए देशवासियों की आवाज को दबा रहे हैं. श्रीनिवास ने कहा कि किसान विरोधी काला कानून पारित किया गया है. इन बिलों को वापस नहीं लिया जाता है, तो सड़कों पर उग्र विरोध और सत्याग्रह किया जाएगा.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला भी जलाया. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाए कि सरकार भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने पर अड़ी हुई है. श्रीनिवास ने कहा केंद्र सरकार युवाओं और किसानों के मामले में पूरी तरह से विफल रही है.