दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू मुसलमान नजर आता है: पीएम मोदी

महाराष्ट्र के बीड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के नेता निराश हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारतीय अखंडता में हिंदू मुसलमान नजर आता है.

रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

By

Published : Oct 17, 2019, 2:40 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 2:52 PM IST

मुबंई: महाराष्ट्र के बीड जिले के परली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जनकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधिकतर नेता आज आपस में एक दूसरे से निपटने में लगे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस के युवा नेता कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं और वरिष्ठ नेता आज हताश-निराश हैं.

उन्होंने कहा कि देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू मुसलमान नजर आता है.कांग्रेस कहती है कि कश्मीर का मुद्दा भारत का अंदरूनी मामला नहीं है. कांग्रेस के एक और नेता ने कहा कि ये देश को बर्बाद करने वाला फैसला है.क्या ऐसे बयान देने वालों को आप माफ करेंगे?

रैली को संबोधित करते पीएम मोदी

अनुच्छेद 370 को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले पर एक ने कहा था कि ये किसी की हत्या करने जैसा है. एक नेता ने कहा कि ये भारत की राजनीति का काला दिन है. एक नेता ने कहा कि ये लोकतंत्र के खिलाफ है, एक और बड़े नेता ने कहा कि भारत में लोकतंत्र ही खत्म हो गया.

पढ़ें- वीर सावरकर न होते तो 1857 की क्रांति भी इतिहास न बनती: अमित शाह

इतिहास में जब भी 370 पर चर्चा होगी, तो देशहित में किए गए निर्णय के साथ-साथ विरोध करने वालों का और उनके बयानों का जिक्र जरूर होगा.

Last Updated : Oct 17, 2019, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details