नई दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथरस में दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में जल्द न्याय की मांग करते हुए सोमवार को यहां 'इंसाफ कैंडल मार्च' निकाला.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव के मुताबिक, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अगुवाई में जंतर-मंतर पर यह मार्च निकाला गया और आखिर में कुछ पल मौन रखकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी इस आयोजन में शामिल हुए और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.
इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, 'हाथरस में जो हुआ, वो मानवता को शर्मसार करने वाला है. पहले दुष्कर्म, फिर शव का बिना परिवार की सहमति के अंतिम संस्कार और अंत में उसे अंतरराष्ट्रीय साजिश बता देना. आखिर भाजपा बेटी को न्याय देने की बजाय आरोपियों को क्यों बचा रही है?'
पढ़ें :हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद वापस हाथरस लौटा पीड़ित परिवार