मुंबई : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको कोरोना लॉकडाउन के बारे में सोचने पर मजबूर किया है. दरअसल चंद्रपुर में चार दिन का जनता कर्फ्यू लागू था. ऐसे में दस सितंबर को चंद्रपुर-नागपुर हाईवे के होटल सचिन में रात को एक युवक घुसता है. होटल में खाना खाता है और पानी पीकर के बॉटल को फ्रिज में रख देता है.
इसके बाद युवक होटल मालिक की कुर्सी पर बैठकर ड्रावर खोलकर देखता है. इतना ही नहीं नोटो का बंडल उठाकर भी देखता है, लेकिन एक भी नोट साथ नहीं ले जाता. जाते वक्त जेब में जितना खाना भर सकता था उतना खाना भरकर निकल जाता है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.