दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायरल वीडियो : बिरयानी बेच रहे युवक को दबंगों ने पीटा - man beaten up selling biryani noida

ग्रेटर नोएडा से बिरयानी बेच रहे युवक को पीटने का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने मामूली विवाद में युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

man beaten up selling biryani
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 15, 2019, 1:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बिरयानी बेचकर आजीविका चलाने वाले एक युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की. मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


मामूली विवाद में की पिटाई
बताया जा रहा है कि रबूपुरा कस्बा के अंबेडकरनगर का रहने वाला युवक यमुना एक्सप्रेस-वे के खेड़ा अंडरपास के पास वेज बिरयानी बेचता है. रेहड़ी लगाकर बिरयानी बेचने वाले इस युवक का गांव के कुछ दंबगों के साथ विवाद हो गया. इसके बाद दबंगों ने गाली-गलौज की और उसे जमकर पीटा. इतना ही नहीं उन्होंने जातिसूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया. इसी दौरान दबंग लगातार उसे बिरयानी बेचने से मना भी करते रहे.

बिरयानी बेच रहे युवक को दबंगों ने पीटा

पढ़ें-जेएनयू में छात्रों का कुलपति पर हमला, सुरक्षाकर्मियों ने मुश्किल से बचाया


तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर खेड़ा मोहम्दाबाद निवासी तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details