दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एंटी करप्शन अधिकारी बन ऐंठता था पैसे, महिला ने चप्पल से की धुनाई - posing as fake officer

झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने एक युवक की सड़क पर जमकर धुनाई की. उसे चप्पल से पिटा. युवक फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से पैसे ऐंठता था.

फर्जी अधिकारी की यूं हुई पिटाई.

By

Published : May 8, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली/जमशेदपुर: फर्जी अफसर बनकर लोगों से पैसे ऐंठना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसकी खूब धुनाई की. घटना झारखंड के जमशेदपुर की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

शिकायत के अनुसार युवक एंटी करप्शन अफसर बनकर कई लोगों को चूना लगा चुका है.

मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला से इस युवक ने 50 हजार रुपये की मांग की. उसने कहा कि वह एंटी करप्शन अधिकारी है. लेकिन महिला को संदेह हो गया.

फर्जी अधिकारी की यूं हुई पिटाई

उसके बाद उसने बीच सड़क खूब पिटाई की. उसके साथ अन्य लोग भी थे.

फर्जी अधिकारी की यूं हुई पिटाई

ठग के पास से कई पहचान पत्र मिले हैं. रेलवे टीटी और एंटी करप्शन अफसर का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है.

वह जमशेदपुर के चाकुलिया का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details