दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के कई कदम स्वागत योग्य : स्वराज इंडिया नेता - Opinion on NEP 2020 Youth Activist

केंद्र सरकार ने बुधवार को नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी. कई राजनीतिक दलों ने जहां इसका स्वागत किया है. वहीं कुछ ने विरोध जताया है. इसी बीच स्वराज इंडिया के नेता और 'युवा हल्ला बोल' आंदोलन का प्रतिनिधित्व कर रहे अनुपम ने भी केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

अनुपम
अनुपम

By

Published : Jul 31, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब इस पर विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, विपक्ष और युवा नेताओं की राय भी सामने आ रहे हैं. ज्यादातर लोग इसका स्वागत करते देखे जा रहे हैं तो वहीं कुछ विश्लेषण और आलोचनात्मक राय भी सामने आ रही है.

इसी क्रम में स्वराज इंडिया के नेता और 'युवा हल्ला बोल' आंदोलन का प्रतिनिधित्व कर रहे अनुपम ने भी ईटीवी भारत से नई शिक्षा नीति पर अपनी राय साझा की है. अनुपम लगातार युवाओं, छात्रों के मुद्दे को उठाते रहे हैं और सरकारी नौकरियों की बहाली में चल रहे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार को उजागर करने का भी काम किया है.

बतौर अनुपम नई शिक्षा नीति में कई ऐसी बाते हैं जो स्वागत योग्य हैं और सही दिशा में लिए गए फैसले हैं. जैसे कि शिक्षा के अधिकार के दायरे को बढ़ा कर 3 से 18 वर्ष करना एक सराहनीय कदम है. पहले यह 6 से 14 वर्ष की आयु तक सीमित था.

अनुपम का बयान.

इसके अलावा सरकार ने नई शिक्षा नीति में यह स्वीकार किया है कि भारत की शिक्षा व्यवस्था में बच्चों की शुरुआती शिक्षा और पालन पोषण एक कमजोर कड़ी की तरह है, यह भी बहुत महत्वपूर्ण है और इसे दूर करने के लिए कुछ प्रस्ताव भी सुझाए गए हैं.

इसके अलावा कक्षा पांच तक के छात्रों की पढ़ाई उनके मातृभाषा या अन्य भारतीय भाषाओं में हो इसका मार्ग प्रशस्त किया गया है. इसका भी उन्होंने स्वागत किया है.

उच्च शिक्षा में एक फ्लेक्सिबल मल्टीडिसीप्लिनरी अप्रोच कैसे बनाया जा सकता है. उसको ले कर भी प्रस्ताव दिए गए हैं, जिसके तहत अब छात्रों के पास कई विकल्प खुले हैं और बाध्यता कम हुई है.

लेकिन इन सबके अलावा अनुपम कहते हैं कि इस इस पॉलिसी डॉक्यूमेंट में कई कमियां भी हैं और कई ऐसी अपेक्षाएं हैं, जिनको यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूरी नहीं करती है.

उदाहरण के तौर पर यह दस्तावेज खुद मानता है कि देश में एक बड़े वर्ग के लिए शिक्षा पहुंच से बाहर है. सबको समान रूप से शिक्षा हासिल नहीं हो पाती या यूं कहे कि वह शिक्षा पाने में समर्थ नहीं हो पाते लेकिन बतौर अनुपम इस समस्या को दूर करने के लिए नई शिक्षा प्रणाली कोई ठोस उपाय या कदम नहीं बताता है.

इसके अलावा यह भी मानते हैं कि शिक्षा का बड़े स्तर पर व्यवसायीकरण है, लेकिन इसे दूर कैसे करेंगे उसके लिए भी कोई ठोस उपाय नहीं सुझाए गए हैं.

वहीं प्रधामनंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा आयोग बनाने के निर्णय को अनुपम सही नहीं मानते. शिक्षा राज्य का विषय है ऐसे में एक ऐसा केंद्रीय आयोग जो पूरे देश की शिक्षा को देखे यह समस्या का कारण बन सकता है.

इस विषय पर अपनी राय देते हुए अनुपम ने कहा कि संभव हो सकता है कि जीएसटी काउंसिल की तर्ज पर राष्ट्रीय शिक्षा आयोग को भी एक बॉडी बनाया जाए, जिसमें कि अलग-अलग राज्य की सरकारें और उनके शिक्षा मंत्री उसके सदस्य हो सकते हैं. ऐसे में उनकी बात भी रखी जा सकेगी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, आठ लाख पुस्तकें मौजूद

कुल मिलाकर यह एक सकारात्मक शिक्षा नीति है, लेकिन हमने पिछले छह सालों में देखा है कि सरकार ने शिक्षा पर जबरदस्त प्रहार किया है और ऐसे में एक डॉक्यूमेंट में अच्छी बातें कहना अलग है और उसको लागू करना बिल्कुल अलग बात.

मैं नहीं मानता हूं कि यह पूरी तरह से कोई परिपूर्ण नीति या दस्तावेज है देश के लिए लेकिन इसमें जो सही कदम भी हैं. उनका क्रियान्वयन कितना हो पाता है और सरकार कितना करती है वह सरकार की अपनी राजनीतिक इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है. इस पर हम सब की नजर रहेगी और हम देखेंगे कि यह सरकार भारत की शिक्षा व्यवस्था को किस दिशा में आगे ले कर जाती है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details