दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

19 देशों में रेडियो पर गूंज रही इस छात्रा की आवाज, कोरोना पर फैला रहीं जागरूकता - मोगीनंद स्कूल नाहन

हिमाचल प्रदेश की सबसे कम उम्र की 16 वर्षीय समाचार वाचक सलोनी सिंह प्रतिदिन हेलो मोगीनंद रेडियो पर न केवल वैश्विक महामारी कोरोना का ताजा अपडेट लोगों तक पहुंचा रही है, बल्कि रेडियो के माध्यम से आम जनता को कोरोना और लॉकडाउन को लेकर लगातार जागरूक कर रही है. जानें कौन है समाचार वाचक सलोनी सिंह...

Saloni Singh youngest news reader of hp
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 18, 2020, 9:34 PM IST

नाहन : हिमाचल प्रदेश की सबसे कम उम्र की 16 वर्षीय समाचार वाचक सलोनी सिंह प्रतिदिन हेलो मोगीनंद रेडियो पर न केवल वैश्विक महामारी कोरोना का ताजा अपडेट लोगों तक पहुंचा रही है, बल्कि रेडियो के माध्यम से आम जनता को कोरोना और लॉकडाउन को लेकर लगातार जागरूक भी कर रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्कूल की छात्रा एवं रेडियो की वाचक सलोनी सिंह ने बताया कि कोरोना से अपने देश को बचाने के लिए और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करने में लगे हुए हैं, ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शैक्षणिक, मनोरंजक कार्यक्रम प्रसारित करने वाले हेलो मोगीनंद रेडियो पर स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा सलोनी सिंह इन दिनों न केवल समाचार वाचन, बल्कि संपादन का काम भी कर रही है. यही नहीं रेडियो से जुड़े तकनीकी काम को भी यह छोटी कलाकार खुद ही अंजाम दे रही है. यह काम स्कूल के विज्ञान प्रवक्ता डॉ. संजीव अत्री के निर्देशन में हो रहा है.

स्कूल के विज्ञान प्रवक्ता संजीव अत्री ने बताया कि इस रेडियो के माध्यम से वह रोजाना दिन में तीन-चार बुलेटिन प्रसारित करते हैं. लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें कोरोना से संबंधित समाचार भी भेजते हैं. स्कूल के क्लब ने पहले जागरूकता पोस्टर भी बांटे थे और अब वह रेडियो के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे हैं. अत्री ने बताया कि इसके साथ ही शिक्षा का काम भी इससे किया जा रहा है.

खास बात यह भी है कि लॉकडाउन की वजह से इन दिनों स्कूल बंद हैं. ऐसे में इस रेडियो स्टेशन पर बायोलॉजी, मैथ और रिटेल आदि की शिक्षा भी दी जा रही है. स्कूल बंद होने के कारण बच्चे कभी भी विषय के लेक्चर को रेडियो की रिकॉर्डिंग में कहीं भी और बार-बार सुन सकते हैं. ऐसे में स्कूल के बच्चों की पढ़ाई भी बाधित नहीं हो रही है.

19 देशों में सुना जा रहा यह रेडियो, लगातार बढ़ रही श्रोताओं की संख्या

हेलो मोगीनंद रेडियो भारत के अलावा बांग्लादेश व अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा सुना जा रहा है. विश्वभर के 19 देशों में भी इस रेडियो को सुनने वालों की संख्या बढ़ रही है. इस महीने 3 देशों के 4340 लोगों ने इस रेडियो को सुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details