नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विदेश सचिव सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को कहा कि भारत के युवाओं को नौकरी की जरूरत है, वे अभी राष्ट्रवाद के विषय में नहीं सोचेंगे.
सैम पित्रोदा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विदेशी सचिव व राहुल गांधी के करीबी सहयोगी हैं.
ईटीवी भारत के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भाजपा पर वार किया और कहा कि वर्तमान भाजपा पार्टी रोजगार नहीं लेकर आई.
पित्रोदा ने कहा कि 2014 के चुनावों में भाजपा ने 10 लाख नौकरियां देने के वादे किए. लेकिन आज कोई नौकरी नहीं है. युवाओं को रोजगार चाहिए, देश का युवा ऐसी स्थति में राष्ट्रवाद की खोज में नहीं है उन्हें रोजगार चाहिए. इसलिए यह ज्यादा जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि "बीजेपी की दिखावे की जो रणनीति है, उसने किसानों और व्यापारियों सहित बहुत लोगों को प्रभावित किया है. "
कईं ऐसे किसान हैं जो 5 सालों से संकट की स्थति झेल रहे हैं. भाजपा ने कईं वादे किए. लेकिन असल में उनके पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है.
डिजिटलाइजेशन के मुद्दे पर भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस डिजिटल प्लेटफॉर्म लेकर आई. हमने ऑप्टिक फाइबर केबिल की मदद से ग्राम पंचायतों को पूरे भारत से जोड़ने के लिए कईं योजनाएं बनाई.
पढ़ें: पाकिस्तान के मंत्री ने कोहिनूर लौटाने की ब्रिटेन से की मांग