तिरुवनंतपुरम : केरल के कुंदरारा में एक व्यक्ति को बीच सड़क पर चाकू मार कर मौत के घाट उतर दिया गया. पुलिस ने कोच्चि के एलमक्कारा वाहन चेकिंग के दौरान प्रजेश और बिन्तो साबू को गिरफ्तार किया है.
बता दें, साकिर बाबू की हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी थी. यह मामला तब शुरू हुआ जब साकिर ने प्रजेश की रिश्तेदार को परेशान करना शुरू किया. जब प्रजेश ने इस बारे में साकिर से पूछताछ की, तो साकिर और उसके गिरोह ने प्रजेश का अपहरण कर लिया और उसे बंधक बना लिया था.