दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में अचानक फटा मोबाइल, घायल हुआ उपभोक्ता - mobile explosion news

कर्नाटक में मोबाइल पर बात कर रहे एक व्यक्ति का फोन फटने की घटना सामने आई है. इस हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया है. पूरा मामला जानने के लिए आगे पढ़ें.

घायल युवक

By

Published : Jul 19, 2019, 2:51 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बागलूर गांव में एक मोबाइल उपभोक्ता के साथ बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक युवक अरमूघा ने रास्ते का पता लगाने के लिए अपने रिश्तेदार को फोन किया, तभी अचानक उनके फोन में धमाका हो गया.

अरमूघा कोलार जिले के रहने वाले हैं. वे अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, और एक जगह खड़े होकर रास्ता पूछने के लिए अरमूघा ने अपने मोबाइल से किसी शख्स को फोन लगाया.

घायल युवक और प्रत्यक्षदर्शी का बयान

वह मेरी दुकान पर किसी का पता पूछनें आया .उसके बद वह अपनें फोन पर बात करते हुए चला गया. जिसके बाद एक धमाके की आवाज आई. जब हम वहां पहुंचे वह जमीन पर गिरा हुआ था और उसका चेहरा खून से सना था. उसको बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया.'

परमेश, स्थानीय निवासी

स्थानीय लोगों के मुताबिक अरमूघा फोन पर बात कर ही रहे थे कि, अचानक उनके मोबाइल में जोरदार धमाका हुआ. हादसे में अरमूघा गंभीर रुप से घायल हो गए.

धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग अरमूघा के पास पहुंचे. आनन-फानन में अरमूघा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद अरमूघा की हालत खतरे से बाहर बताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details