जयपुर : विश्व में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. देश में अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 550 से पार हो गई है. इस बीच सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है. लेकिन अधिकतर जगह बाजार में मास्क उपलब्ध ही नहीं है या फिर काफी महंगे दाम पर बेचे जा रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में मानसरोवर की रहने वाली तनुश्री शर्मा ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं, जो घर में ही मास्क तैयार कर रही हैं.
दरअसल, मानसरोवर के खुशी विहार में रहने वाली तनुश्री शर्मा अपने पति अभय शर्मा के साथ मिलकर घर में ही मास्क बना रही हैं. पेशे से टीचर तनुश्री शर्मा ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों को बताया कि किस तरह से बड़ी आसानी से घर में मास्क तैयार किया जा सकता है.
कॉटन टिशू बैगका करें उपयोग
तनुश्री बताती हैं कि पॉलिथीन बैन होने के बाद बाजार में जो कॉटन टिशु बैग दिए जाते हैं, उनका प्रयोग कर बड़ी आसानी से मास्क तैयार किए जा सकते हैं. कॉटन टिशू बैग को व्यक्ति के चेहरे के आकार के अनुसार काट कर उससे मास्क तैयार किया जा रहा है. फिर मास्क को चेहरे पर बांधने के लिए रबर बैंड के स्थान पर कॉटन टिशु बैग से ही बनी हुई पतली स्ट्रिप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. कॉटन टिशु बैग को काटने के बाद प्रेस कर समतल किया जा रहा है. उसके बाद उसे फोल्ड कर मास्क का आकार देने के बाद सुई धागे से सिला जा रहा है.
मास्क तैयार होने के बाद पहनने के लिए ना करें जल्दबाजी
कॉटन टिशु बैग से मास्क बनाने के बाद उसे पहनने की जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें. मास्क को स्ट्रेलाइज्ड करने के बाद ही उपयोग में लें. मास्क तैयार होने के बाद सबसे पहले उसे डिटॉल या स्प्रिट के पानी में भिगोकर साफ करें. उसके बाद प्रेस कर टिशू पेपर में लपेट कर कुछ समय के लिए रख दें.