नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ममता की तुलना ISIS सरगना बगदादी से की है. उन्होंने कहा कि ममता बगदादी से प्रेरित होकर 'बगदीदी' बनना चाहती हैं.
योगी ने कहा, 'बगदादी से प्रभावित होकर 'बगदीदी' बनने का आपका (ममता बनर्जी) सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे.' बता दें, योगी ने ये बात अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कही है.
योगी ने किया ममता पर तीखा वार पढ़ें:योगी बोले- यूपी में मैंने पूजा के लिए मुहर्रम का समय बदलवा दिया था
इस बारे में योगी ने ट्वीट किया, 'भाजपा से भयभीत ममता बंगाल में सभाओं के मंच तोड़कर, मजदूरों को पीटकर, रैलियां रद्द करवाकर बंगाल को क्या बनाना चाहती हैं? याद रखिये, बंगाल भारत का अभिन्न अंग है, बगदादी से प्रभावित होकर 'बगदीदी' बनने का आपका सपना भारत मां के सच्चे सपूत वोट की चोट से तोड़कर रहेंगे.'
गौरतलब है, बीते रोज पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा हो गई थी. इसके बाद से लगातार बवाल मचा हुआ है. नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच योगी ने भी ममता पर ये तीखा वार किया है.