दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी, भूमि पूजन की तैयारियों का लिया जायजा - साध्वी रितंभरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 25, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 4:55 PM IST

16:17 July 25

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में रामजन्मभूमि के लिए संगठित रूप से देशव्यापी आंदोलन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मार्गदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद ने संतों के निर्देशन में चलाया और परिणाम हमारे सामने आया है. उन्होंने कहा कि चार और पांच अगस्त को दीपोत्सव होगा.

उन्होंने कहा कि अयोध्या के सामने एक अवसर है कि दुनिया जिस प्रकार से अयोध्या को देखना चाहती है. उस प्रकार की क्षमता हम लोगों में है या नहीं. ये हमें स्वयं अपने आत्म अनुशासन के माध्यम से दुनिया को साबित करना है, अयोध्या को देश और दुनिया का गौरव प्रदान करेंगे. 
 

15:34 July 25

योगी ने शिलान्यास की तैयारियों की समीक्षा की

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की तैयारियों की समीक्षा की. 

15:33 July 25

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट और स्थानीय प्रशासन के सदस्यों के साथ बैठक की.

15:31 July 25

योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की

हनुमानगढ़ी में योगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. 

15:00 July 25

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार अयोध्या का दौरा किया और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को नए आसन पर विराजमान किया.

मुख्यमंत्री दोपहर में अयोध्या पहुंचे और पूजा में शामिल हुए. अपने संक्षिप्त दौरे के दौरान मुख्यमंत्री बाद में केशवपुरम गए और उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में मुख्यमंत्री ने राम लला के दर्शन किये और आरती की. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र भी मौजूद थे.

राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री की अयोध्या की यह यात्रा हुई है. शिलान्यास समारोह के बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते केवल 200 लोग समारोह में शामिल होंगे और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार शिलान्यास समारोह में मंदिर आंदोलन से जुडे. पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी रितंभरा सहित तमाम नेताओं और साधु संतों को आमंत्रित किया गया है .

Last Updated : Jul 25, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details