नई दिल्ली : सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार रात किसानों ने जिस योगेश नाम के लड़के को किसान आंदोलन में खून-खराबे की साजिश का हिस्सा बना कर पेश किया था, वह अपने बयान से पलट गया है.
पुलिस के सामने उसने अपना दूसरा बयान दिया है. बीती रात लड़के ने बयान दिया था कि वह 10 साथियों के साथ यहां आएगा और आंदोलन में हथियार सप्लाई करेगा. चार किसानों को शूट भी किया जाएगा. साथ ही 26 जनवरी को पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की जाएगी, जिसके जवाब में पुलिसकर्मी फिर किसानों पर फायरिंग करेंगे. किसानों का आरोप था कि आंदोलन को हिंसक बनाने का साजिश की जा रही है. बाद में इस लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया गया था.
आरोप के बाद संदिग्ध ने किया खुलासा
किसान आंदोलन में पकड़े गए युवक के पुलिस हिरासत में आने के बाद ऐसे बयान सामने आ रहे हैं कि किसानों ने उससे यह सब जबरदस्ती बुलवाया था. इसका एक वीडियो वायरल भी हो रहा है.
क्या है वीडियो में ?
आरोपी योगेश वीडियो में कहता नजह आ रहा है कि किसानों ने उससे यह सब जबरदस्ती बुलवाया था. किसानों ने उसे 2 दिन तक बंधक बनाकर रखा था. किसानों ने उसे काफी मारा-पीटा भी है. उसे धमकी दी गई कि तेरी हत्या की जाएगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा. उसने कहा कि उसे किसानों ने कहा था कि अगर वो यह कहानी मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहेगा तो छोड़ देंगे.