नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने योग के जरिये स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार को यहां आयोजित एक समारोह में 30 मीडिया संस्थानों को पुरस्कार प्रदान किया.पहला 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान' तीन श्रेणियों में प्रदान किया गया.
जावड़ेकर ने इस सम्मान को अनोखा करार दिया, जो समाज के फायदे के लिए योग को प्रोत्साहित करने वाले मीडिया संगठनों को दिया गया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'यह अपने तरह का पहला ऐसा समारोह है, जो मीडिया संगठनों के नए प्रयासों एवं चलन को मान्यता देने वाले हैं. यह पहल समाचार, विचार, विज्ञापन से आगे बढ़कर समाज के वृहद फायदे के लिए मिशन मोड में काम करने से जुड़ा है.'
जावड़ेकर ने कहा कि मीडिया संगठन ‘सुराज’ को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए काम कर रहे हैं, जहां सभी को अच्छी स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो.
30 मीडिया संस्थान सम्मानित. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों और दृष्टि के कारण योग को वैश्विक स्तर पर सम्मान मिला है.
पढ़ें : पलवल : अखिल भारतीय योग प्रतियोगिता का आयोजन, 600 योग प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
समारोह में उपस्थित आयुष मंत्री श्रीपद यशो नाइक ने योग दिवस मीडिया सम्मान की नई पहल शुरू करने के लिए प्रकाश जावड़ेकर को धन्यवाद दिया.
पुरस्कार प्राप्त करने वाले मीडिया संस्थान
पुरस्कार प्राप्त करने वाले मीडिया संगठनों में असमी भाषा में जन तिरंगा 90.4, बांग्ला भाषा में एफएम रेनबो, कन्नड़ में आल इंडिया रेडियो मेदिकेरी, मलयालय में आल इंडिया रेडियो तिरुवनंतपुरम, मराठी में आल इंडिया रेडियो औरंगाबाद, नेपाली में रेडियो मिस्टी, तमिल में हेलो एफएम, तेलुगू में आल इंडिया रेडियो हैदराबाद, हिन्दी में आल इंडिया रेडियो रामपुर, हिन्दी में फीवर 104 एफएम, हिन्दी में ही आल इंडिया रेडियो नई दिल्ली, गुजराती में संदेश न्यूज अहमदाबाद, ओडिसी में ओडिशा टीवी लिमिटेड, तमिल में दूरदर्शन केंद्र चेन्नई, उर्दू में डीडी केंद्र श्रीनगर, हिन्दी में डीडी न्यूज नई दिल्ली, हिन्दी में ही सेंट्रल प्रोडक्शन सेंटर, दूरदर्शन नई दिल्ली शामिल हैं.
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में दैनिक समाचार पत्रों में अग्रदूत, दिसपुर, मिड डे मुम्बई, उदयवाणी बेंगलूर, दैनिक नवप्रभा, ओडिशा एक्सप्रेस, संचलाना व्रथा पत्रिका, रोजनामा राष्ट्रीय सहारा, नई दुनिया इंदौर, प्रभात खबर रांची, देश प्राण रांची, दैनिक नवई दुग्गर शामिल है.