हैदराबादःकनार्टक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा निजी यात्रा पर गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इस यात्रा के दौरान येदियुरप्पा प्रख्यात गुरु चिन्ना जीयर स्वामी के आश्रम भी जाएंगे. सीएम आश्रम में एक यज्ञ समारोह में भी शामिल होंगे.
निजी यात्रा पर हैदराबाद पहुंचे CM येदियुरप्पा, जानें मकसद - प्रख्यात गुरु चिन्ना जीयर स्वामी
कनार्टक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा निजी यात्रा पर हैदराबाद पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान वे प्रमुख गुरु चिन्ना जीयर स्वामी के आश्रम में एक यज्ञ में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...
मुख्यमंत्री येदियुरेप्पा
बता दें कि येदियुरप्पा ने पिछले हफ्ते ही कनार्टक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. येदियुरप्पा शुक्रवार को यज्ञ में भाग लेंगे. इसके बाद वे बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे. सूत्रों के अनुसार येदियुरप्पा गुरुवार रात आश्रम में ही रुकेंगे.
गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक में 14 महीने में पुरानी कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि इससे पहले कनार्टक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी थे.