नई दिल्ली :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 14वें वित्त आयोग की सिफारिश को स्वीकार करने का आग्रह करते हुए केंद्र से राज्य को 5,495 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान देने की बात कही.
राज्य को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी कम होने के कारण विशेष अनुदान देने की सिफारिश की गई है.
येदियुरप्पा दो दिन के लिए दिल्ली आए हुए हैं. राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार उनके एजेंडे में ऊपर है. उन्होंने कर्नाटक में विकास कार्यां पर चर्चा के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की.
वित्त मंत्री के साथ बैठक में येदियुरप्पा ने विभिन्न मदों के तहत लंबित कोष जारी करने की मांग की.