पोर्ट ब्लेयर : कोरोना के मामलों अंडमान में लगातार बढ़ते जा रहे है. इसकी बढ़ती संख्या और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में महामारी के कारण होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.
येचुरी ने पत्र में लिखा है कि जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और मौतें बढ़ रही हैं. अंडमान में परीक्षण के लिए केवल एक केंद्र है और सभी द्वीपों के लिए केवल एक कोविड अस्पताल है, जो पोर्ट ब्लेयर में है.
येचुरी ने आगे लिखा कि कोरोना के परिणाम आने में आठ दिन का समय लग जाता है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कोविड अस्पताल में 18 डॉक्टरों ने पहले ही वायरस से संक्रमिक हो चुके हैं.