श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को सात महीने तक हिरासत में रखे जाने के बाद रिहा कर दिया गया है. फारूक अब्दुल्ला की रिहाई पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि वह लंबे समय से मांग कर रहे थे कि फारूक अब्दुल्ला और बाकी नेताओं को तत्काल रिहा किया जाए. इसके अलावा कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी अब्दुल्ला की रिहाई का स्वागत किया.
येचुरी ने कहा कि सबसे पहले तो फारूक अब्दुल्ला के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जाना ही गलत था. अभी संसद का सत्र चल रहा है ऐसे में उन्हें हिरासत में रखना उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन था.
वहीं, रिहा होने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि वह अब दिल्ली आएंगे और संसद में कश्मीरियों की आवाज उठाएंगे. इस पर सीताराम येचुरी ने कहा कि वो फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे और उनके साथ मिल कर संघर्ष करेंगे.
फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के बाद भी अभी जम्मू कश्मीर के दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्रीयों के अलावा कई अन्य नेता भी हिरासत में ही हैं.