सूरत : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के बयान पर सवाल उठाया है. दरअसल सेना प्रमुख ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर शनिवार को बयान दिया था. इस पर सिन्हा ने कहा कि सेना प्रमुख के बयान का क्या मतलब है? वह अपने बयान के साथ क्या कहना चाहते हैं? अगर सरकार कहती है कि उन्हें आक्रमण करना ही होगा, यदि सरकार ऐसा कहती है, तो क्या वह नहीं करेंगे? सरकार जो कहती है, वह उन्हें करना चाहिए.
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा इस समय गांधी शांति यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या पीओके को मोदी सरकार वापस ले सकती है. इस पर उन्होंने तंज कसते हुए जबाव दिया कि मोदी है तो मुमकिन है.