दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : रिवर्स पेंटिंग का हुनर कर रहा लोगों को आश्चर्यचकित - रिवर्स पेंटिंग

कला और हुनर का पिटारा रखने वाले आंध्र प्रदेश के यशवंत रिवर्स पेंटिंग में माहिर हैं. उनके द्वारा उल्टे क्रम में (नीचे से उपर की ओर) बनाई गई तस्वीरें लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है.

reverse painting
reverse painting

By

Published : Jan 16, 2021, 7:44 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 1:50 PM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रहने वाले यशवंत रिवर्स पेंटिंग में माहिर हैं. उन्होंने कई हस्तियों की तस्वीरों को उल्टे क्रम में चित्रित करके लोगों को चौंका दिया है.

रिवर्स पेंटिंग का हुनर

यशवंत को बचपन से ही चित्रकला में रुचि थी. मेहनत और लगन से अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए यशवंत कुछ मिनटों में ही अद्भुत और मोहक तस्वीरें बना लेते हैं. कला को केवल अपने हाथ तक ही सीमित नहीं रखते हुए, यशवंत मुंह और पैर से भी पेंटिंग कर लेते हैं.

उन्होंने अपने कौशल में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित किया. यशवंत ने कॉलेज के समय में भी अपनी नोट बुक में शिक्षकों के चित्र बनाना शुरू कर दिया. वे सिर्फ वाटर कलर पेंट्स ही नहीं, बल्कि बॉल पेन का इस्तेमाल करके वह प्रख्यात हस्तियों की तस्वीरें बनाते हैं. पेंटिंग करने के लिए कुछ तकनीक यशवंत ने यूट्यूब से सीखीं.

पढ़ें :-पेंसिल पर अद्भुत कलाकृति बना दी नए साल की बधाई

यशवंत ने पांच मिनट में अमिताभ बच्चन, प्रभास की तस्वीर उल्टे क्रम में (नीचे से उपर की ओर) बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. यशवंत की यह कला देखे उनके माता-पिता को खुशी है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details