दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल पर शरद पवार के बयान से बौखलाई कांग्रेस, दी सरकार गिराने की धमकी

महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पवार को कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए.

यशोमती ठाकुर
यशोमती ठाकुर

By

Published : Dec 5, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 9:09 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस की नेता यशोमती ठाकुर ने शनिवार को कहा कि शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के घटक दल यदि राज्य में स्थिर सरकार चाहते हैं, तो उन्हें कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर का बयान राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कथित तौर पर टिप्पणी किए जाने की खबर के एक दिन बाद आया है.

ठाकुर ने ट्वीट किया, सभी को गठबंधन के मूलभूत नियमों का पालन करना चाहिए. एमपीसीसी की कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैं एमवीए के सहयोगियों से अपील करुंगी कि यदि आप महाराष्ट्र में स्थिर सरकार चाहते हैं, तो कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद कीजिए.

उन्होंने कहा, हमारा नेतृत्व बहुत मजबूत और स्थिर है. एमवीए का गठन लोकतांत्रिक मूल्यों में हमारे पुरजोर विश्वास का परिणाम है.

पढ़ें :-सत्ता और अधिकार का गलत इस्तेमाल कर रही केंद्र सरकार : शरद पवार

उद्धव ठाकरे नीत एमवीए सरकार में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस साझेदार हैं. उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद हाथ मिला लिया था.

खबरों के अनुसार पवार ने एक मराठी अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा था कि राहुल गांधी में निरंतरता की कमी नजर आती है.

उन्होंने कहा था, यहां कुछ सवाल हैं. निरंतरता कम नजर आती है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details