पिथौरागढ़/ उत्तरकाशी : यमुनोत्री हाईवे पर कुथनौर के पास लगातार पहाड़ी से भूस्खलन जारी है. जिस कारण कुथनौर में हाईवे बीते 24 घंटे से बंद है तो वहीं, ओजरी डाबरकोट में भी मंगलवार को मलबा आने के कारण यमुनोत्री हाईवे दो स्थानों पर बंद पड़ा हुआ है. जिससे बड़कोट तहसील के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. वहीं, पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली तवाघाट-सोबला सड़क से गुजरना मौत को दावत देने से कम नहीं है. सामरिक नजरिए से अहम इस रोड पर जगह-जगह भारी बोल्डर गिर रहे हैं. आलम ये है कि इस रोड से गुजरने वाले अपनी जिंदगी को हथेली पर रखने को मजबूर हैं.
उत्तरकाशी में ग्रामीण मार्ग पर यातायात सुचारू करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों पर लेटलतीफी का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि बीती सोमवार दोपहर में कुथनौर में पहाड़ी दरकने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया था. साथ ही रात में बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट में भी मलबा आया है. जिससे यमुनोत्री हाईवे को बंद हुए 24 घंटे हो चुके हैं. हालांकि, कुथनौर में एनएच की मशीनरी मार्ग खोलने का प्रयास कर रही है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण मार्ग खोलने में बाधा आ रही है.
ये भी पढ़ेंःचमोली: भूस्खलन की चपेट में आकर जेई की मौत, 3 मजदूर घायल
यमुनोत्री हाईवे बंद होने के कारण स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग को बंद हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन कोई भी त्वरित गति से कार्य नहीं कर रहा है. वहीं, जनप्रतिनिधि भी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते उनके जरूरी काम रूक गए हैं. वहीं, पहाड़ी दरकने का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है.