चरखी दादरी : पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की शादी 25 नवंबर को है. ऐसे में दोनों घरों में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शनिवार को चरखी दादरी के गांव बलाली में दंगल गर्ल संगीता फोगाट बान पर बैठीं, वहीं बजरंग के घर भी ये रस्म बड़े धूमधाम से बनाई गई.
सगाई के लिए अलग से समारोह आयोजित किया जाना था, लेकिन अब वो भी नहीं होगा. शादी वाले दिन ही संगीता के घर सगाई की रस्में होंगी. बजरंग के पिता बलवान सिंह गांव खूड्डन और सोनीपत दोनों जगहों पर शादी के बड़े कार्यक्रम आयोजित करना चाहते थे, लेकिन कोरोना के चलते बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा है.
दहेज नहीं लेंगे बजरंग पूनिया
पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट अपनी शादी को सभी के लिए मिसाल बनाएंगे. इसके लिए दोनों ने मिलकर एक बड़ा फैसला किया है. उनके इस फैसले में परिजन भी उनके साथ हैं. परिजनों के मुताबिक बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सिर्फ एक रुपये में शादी करेंगे. बजरंग ने दहेज ना लेने की बात कही है. वहीं, शादी में वो सात नहीं बल्कि आठ फेरे लेंगे. 8वां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम का होगा.