दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : पहलवान बजरंग पूनिया ने संगीता फोगाट से की सगाई, टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी शादी - बजरंग पूनिया की संगीता फोगाट से सगाई

पहलवान बजरंग पूनिया ने पारंपरिक तरीके से पहलवान संगीत फोगाट से सगाई कर ली. सगाई की रस्म खत्‍म होने के बाद संगीता के पिता महावीर फोगाट और बजरंग के पिता बलवान पूनिया ने एक दूसरे से हाथ मिला कर बधाई दी. इन दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी. पढ़ें पूरी खबर...

पहलवान बजरंग पूनिया ने संगीता फोगाट से की सगाई

By

Published : Nov 24, 2019, 10:54 PM IST

सोनीपत : भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को पारंपरिक तरीके से पहलवान संगीत फोगाट से सगाई कर ली. बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया की जिनसे शादी होने वाली है, वो महावीर फोगाट की सबसे छोटी बेटी संगीता हैं. इनका परिवार चरखी दादरी के बलाली गांव का रहने वाला है.

बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की सगाई
रोका की रस्म पूरी होने के बाद फोगाट दंपति ने बजरंग पूनिया को आशीर्वाद दिया. सगाई की रस्म खत्‍म होने के बाद संगीता के पिता महावीर फौगाट और बजरंग के पिता बलवान पूनिया ने एक दूसरे से हाथ मिला कर एक-दूसरे को बधाई दी. इन दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी.

पहलवान बजरंग पूनिया ने संगीता फोगाट से की सगाई

सादे तरीके से रखा गया कार्यक्रम
सोनीपत स्थित बजरंग के घर पर सादे समारोह में महावीर फोगाट और उनकी पत्नी ने रस्मों को पूरा किया. उनके साथ गीता फोगाट, रितु फोगाट भी समारोह में शामिल हुई. कार्यक्रम में बजरंग के परिजन और कुछ करीबी लोग ही शामिल थे. परिजनों के अनुसार दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी.

खास रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया
रविवार दोपहर करीब एक बजे संगीता के पिता महावीर फोगाट परिजनों के साथ सोनीपत मॉडल टाउन स्थित बजरंग के घर पहुंचे. वहां पर बजरंग के पिता बलवान सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद महावीर फोगाट ने मंत्रोच्चारण के बीच बजरंग से संगीता का रिश्ता तय किया.

ये भी पढ़ें-'राइट टू हेल्थ' का अधिकार देने वाला पहला राज्य बनेगा राजस्थान : चिकित्सा मंत्री

टीका की रस्म के दौरान पहले महावीर फोगाट ने बजरंग को तिलक कर उनके हाथ में शगुन के तौर पर पांच सौ रुपये दिए. इसके बाद बजरंग को कपड़े, मिठाई और फल भेंट किए गए. इसके बाद वहां मौजूद रिश्तेदारों ने बजरंग को आशीर्वाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details