सोनीपत : भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को पारंपरिक तरीके से पहलवान संगीत फोगाट से सगाई कर ली. बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया की जिनसे शादी होने वाली है, वो महावीर फोगाट की सबसे छोटी बेटी संगीता हैं. इनका परिवार चरखी दादरी के बलाली गांव का रहने वाला है.
बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की सगाई
रोका की रस्म पूरी होने के बाद फोगाट दंपति ने बजरंग पूनिया को आशीर्वाद दिया. सगाई की रस्म खत्म होने के बाद संगीता के पिता महावीर फौगाट और बजरंग के पिता बलवान पूनिया ने एक दूसरे से हाथ मिला कर एक-दूसरे को बधाई दी. इन दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी.
सादे तरीके से रखा गया कार्यक्रम
सोनीपत स्थित बजरंग के घर पर सादे समारोह में महावीर फोगाट और उनकी पत्नी ने रस्मों को पूरा किया. उनके साथ गीता फोगाट, रितु फोगाट भी समारोह में शामिल हुई. कार्यक्रम में बजरंग के परिजन और कुछ करीबी लोग ही शामिल थे. परिजनों के अनुसार दोनों की शादी टोक्यो ओलंपिक के बाद होगी.