चरखी दादरी :द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की बेटी और दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट ने विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ शादी रचाई. दोनों ने आठवां फेरा लेते हुए बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ावा दिया. इस दौरान नवदंपती ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान भी किया. दोनों ने साधारण और पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ शादी की.
पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने की शादी खास बात ये रही कि बजरंग पूनिया ने बिना दहेज के साथ शादी करके आने वाली पीढ़ी के लिए नई मिसाल कायम की है. संगीता-बजरंग ने बेटी बचाने के लिए आठवां फेरा लिया.
शादी में बजरंग पूनिया 21 बारातियों के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे थे. इस बार कोरोना को देखते हुए सिर्फ परिवारिक व रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था. आने वाले मेहमानों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए बार-बार कहा गया.
पढ़ें-अंबाला: पंजाब के किसानों के साथ अभिनेता दीप सिद्धू ने की दिल्ली कूच की तैयारी
गीता और बबीता फोगाट के विवाह की तरह संगीता ने भी शादी में सात के बजाए 8 फेरे लिए. शादी समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, गीता फोगाट के पति व पहलवान पवन सरोहा, विनेश फोगाट के पति व पहलवान सोमबीर राठी, बबीता फोगाट के पति विवेक सुहाग और विदेशी कोच सहित कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान शामिल हुए.