दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेसलर बबीता फोगाट ने इंस्पेक्टर पद से दिया इस्तीफा, बीजेपी की टिकट पर लड़ेंगी चुनाव!

रेसलर बबीता फोगाट ने 12 अगस्त को अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी ज्वॉइन की थी. बबीता फोगाट का इस्तीफा मंजूर हो चुका है. बबीता फोगाट ने 13 अगस्त को इस्तीफा देने बारे उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था.जानें क्या है पूरा मामला....

बबीता फोगाट ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 12, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:31 AM IST

रेवाड़ी: अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट ने पुलिस में इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि बबीता चरखी दादरी की बाढड़ा या चरखी दादरी सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.

हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर थी बबीता फोगाट
12 अगस्त को बबीता फोगाट ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी ज्वॉइन की थी. बबीता फोगाट का इस्तीफा मंजूर हो चुका है. बबीता फोगाट ने 13 अगस्त को इस्तीफा देने बारे उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था.

बबीता फोगाट के इस्तीफे की कॉपी

क्या है पॉलिटिकल बैकग्राउंड?
इससे पहले बबीता फोगाट ने लोकसभा चुनाव में अपने पिता के साथ जेजेपी ज्वाइन की थी. चुनाव में जेजेपी के ज्यादातर उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाए थे. जिसके बाद बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी ज्वाइन की.

क्यों दिया इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा?
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बबीता फोगाट बीजेपी की टिकट पर हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. क्योंकि किसी लाभ के पद पर होते हुए कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता, हो सकती है बबीता फोगाट ने इसलिए इस्तीफा दिया हो ताकि वो बीजेपी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकें.

कौन हैं बबीता फोगाट?
बबीता फोगाट हरियाणा के भिवानी जिले में रहने वाली भारतीय महिला पहलवान हैं. स्काटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स 2014 में भारतीय महिला पहलवान बबीता कुमारी ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की महिला पहलवान ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था.

भिवानी के बलाली गांव के रहने वाले महावीर फोगाट को उस इंसान के तौर पर जाना जाता है, जिन्होंने हरियाणा में लड़कियों को घर से बाहर निकलकर अपने सपने को जीना सिखाया. वो इंटरनेशनल रेसलर गीता, बबीता, ऋतु और संगीता के पिता हैं, जबकि विनेश फोगाट और प्रियंका के चाचा हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे मोदी

ये सभी महिला पहलवाना इंटरनेशनल लेवल पर भारत का परचम लहरा चुकी हैं. बिलाली द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर और उनकी बेटियां गीता और बबीता पर बॉलीवुड फिल्म दंगल बनी थी. इस फिल्म में महावीर का किरदार आमिर खान ने निभाया था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details