भुवनेश्वरः आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर ओडिशा के संबलपुर के स्थानीय लोग राष्ट्रपिता के दर्शन को उनके मंदिर जा रहे हैं.
गांधी जयंती के मौके पर जिलाप्रशासन ने संबलपुर के दानूपल्ली से महात्मा गांधी के मंदिर तक एक रैली का आयोजन किया था. इसके बाद मंदिर में पहुंच कर लोगों ने राष्ट्रपिता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए.
संबलपुर में लोगों ने बापू को पूजा पढ़ें-एक मंदिर ऐसा भी, जहां हर रोज गांधी की होती है पूजा
इस रैली में शामिल होने के लिए संबलपुर के अतिरिक्त कलेक्टर लिंगराज पांडा और जिला वन्य पदाधिकारी (DFO) डॉ. संजीत कुमार पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने लोगों से संबलपुर को स्वच्छ बनाने और सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करने को कहा. इसके बाद गांधी मंदिर के समीप ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा छात्रों ने भजन गाकर महात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.