नई दिल्ली: दुनिया का सबसे पुराना और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुका स्टीम इंजन 'फेयरी क्वीन' एक बार फिर पटरी पर लौट रहा है. आगामी 14 दिसंबर को उत्तर रेलवे का दिल्ली मंडल 'फेयरी क्वीन एक्सप्रेस' को दिल्ली कैंट से रेवाड़ी तक के लिए हरी झंडी दिखाएगा. इसमें बैठ यात्री ऐतिहासिक स्टीम रन का आनंद ले पाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, 40 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड से दौड़ने वाले स्टीम इंजन से लेस फेयरी क्वीन एक्सप्रेस सुबह 10:30 बजे दिल्ली कैंट से रवाना किया जाएगा. दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे के बीच ये रेवाड़ी स्टेशन पहुंचेगी. वहां से शाम साढ़े चार बजे यात्रियों को लेकर शाम साढ़े छह बजे तक दिल्ली पहुंचेगी. इसमें लगभग 100 लोगों की कैपेसिटी होगी. बहुत जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यह सही है कि फेयरी क्वीन को चलाने की प्लानिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर के मध्य में इस ट्रेन को चलाया जाएगा. कुमार ने बताया कि इसमें दो कोच लगाए जाते हैं और इसकी टिकट ऑनलाइन बुक होती है. उन्होंने कहा कि लोगों में इस ऐतिहासिक ट्रेन को लेकर काफी उत्साह रहता है. यह लोगों के उत्साह पर ही निर्भर करेगा कि आगे इस गाड़ी को चलाया जाता है या नहीं.