दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईआईटी दिल्ली ने बनाई दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट - worlds most affordable covid 19 diagnostic kit

कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने न आने का कारण कम टेस्टिंग को माना जा रहा है. सच भी है, जितनी ज्यादा जांच होगी, उतने ही मामले सामने आएंगे. इन्हीं सब के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने दुनिया की सबसे सस्ती कोविड-19 जांच किट बनाई है.

worlds-most-affordable-covid-19-diagnostic-kit-corosure-developed-by-iit-delhi
भारत में बनी दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट

By

Published : Jul 15, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 8:10 PM IST

नई दिल्ली : दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में विभिन्न देशों में इसके इलाज के लिए शोध और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारत में सबसे सस्ती कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट अब बन चुकी है. इसे आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है. इस किट की कीमत मात्र 399 रुपये होगी.

दावा किया जा रहा है कि यह तीन घंटे के भीतर टेस्ट के नतीजे भी दे देगी. आईसीएमआर द्वारा इसे मान्यता भी दे दी गई है और आईआईटी दिल्ली ने कुल 10 कंपनियों के साथ इन किट्स के उत्पादन के लिए करार किया है.

कोरोना टेस्टिंग किट

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बुधवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान इस किट को लॉन्च किया. निशंक ने आईआईटी दिल्ली की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस नवाचार से टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ेगी और नतीजे भी जल्द आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि देश के सभी आईआईटी ने चुनौती की इस घड़ी में लगातार प्रयास किया है कि कुछ नया करें और कोविड महामारी के संकट से देश को लड़ने में अपनी भूमिका निभाएं. इस कड़ी में आज आईआईटी दिल्ली ने यह बड़ा काम किया है. पहले जहां टेस्ट का खर्चा 2000 रुपये तक आता था, वहीं अब यह 500 रुपये तक में ही हो जाएगा.

आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर विवेकानंदन पेरुमल और उनकी रिसर्च टीम ने इस किफायती डायग्नोस्टिक किट को विकसित किया है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details