नई दिल्ली : दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में विभिन्न देशों में इसके इलाज के लिए शोध और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारत में सबसे सस्ती कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट अब बन चुकी है. इसे आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है. इस किट की कीमत मात्र 399 रुपये होगी.
दावा किया जा रहा है कि यह तीन घंटे के भीतर टेस्ट के नतीजे भी दे देगी. आईसीएमआर द्वारा इसे मान्यता भी दे दी गई है और आईआईटी दिल्ली ने कुल 10 कंपनियों के साथ इन किट्स के उत्पादन के लिए करार किया है.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बुधवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान इस किट को लॉन्च किया. निशंक ने आईआईटी दिल्ली की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस नवाचार से टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ेगी और नतीजे भी जल्द आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि देश के सभी आईआईटी ने चुनौती की इस घड़ी में लगातार प्रयास किया है कि कुछ नया करें और कोविड महामारी के संकट से देश को लड़ने में अपनी भूमिका निभाएं. इस कड़ी में आज आईआईटी दिल्ली ने यह बड़ा काम किया है. पहले जहां टेस्ट का खर्चा 2000 रुपये तक आता था, वहीं अब यह 500 रुपये तक में ही हो जाएगा.
आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर विवेकानंदन पेरुमल और उनकी रिसर्च टीम ने इस किफायती डायग्नोस्टिक किट को विकसित किया है.