दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहली रोबोट नागरिक सोफिया ने जलवायु परिवर्तन पर बात की, लोगों को किया जागरूक - सोफिया का बयान

दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रोबोट नागरिक सोफिया ने इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशल स्कूल में आयोजित 51वां राउंड स्क्वेयर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. यहां उसने जलवायु परिवर्तन पर बात की. पढ़ें पूरी खबर.....

रोबोट नागरिक सोफिया

By

Published : Oct 5, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 1:00 PM IST

इंदौरः मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को एमराल्ड हाइटस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 51b राउंड स्पेल इंटरनेशनल कांफ्रेंस में विश्व की पहली रोबोट नागरिक सोफिया के साथ बातचीत का एक सेशन रखा गया. जिसमें फिल्ममेकर उत्तरा सिंह ने सोफिया से दुनिया में चल रहे प्रमुख मुद्दों पर बात की. सोफिया ने बड़ी ही संजीदगी के साथ सभी के जवाब दिए.

फिल्म मेकर उत्तरा सीन ने सोफिया से पूछा कि क्या वह जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरूक है तो सोफिया का कहना था कि वह ना सिर्फ इस मुद्दे पर जागरूक है बल्कि वह विश्व में जहां भी जाती है लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है.

सोफिया के अनुसार वो जलवायु परिवर्तन को लेकर सोशल मीडिया से भी जानकारी लेती रहती है. जब सोफिया से पूछा गया कि क्या उन्हें फीलिंग है तो सोफिया नाराज हो गई और उत्तरा से कहा कि आप मेरी फीलिंग को हर्ट कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः मुबंईः कार्यकर्ताओं का आरोप : आरे कॉलोनी में 200 पेड़ काटे गए

इसेक बाद सोफिया से पूछा गया कि जलवायु परिवर्तन के लिए सरकारों को अपनी नीति या आइडियाज में किसे बदलना चाहिए तो सोफिया का कहना था कि सरकारों को दोनों में बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे पर प्रभाव डालते हैं.

सोफिया से जब कहा गया कि क्या वो भारतीय लोक डांस काफी पसंद करती हैं तो सोफिया ने जवाब दिया कि डांस तो मुझे भी पसंद है. रोबोटिक कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग देशों से आए बच्चों ने सोफिया से कई सवाल किए जिसके सोफिया ने जवाब दिए. रोबोटिक कॉन्फ्रेंस के इस सेशन का छात्रों के साथ उनके शिक्षकों ने भी खूब आनंद लिया.

Last Updated : Oct 5, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details