दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत: इजराइली राजदूत - रॉन मल्का

इजराइल के राजदूत ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के साथ विश्व के सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है.

इजराइल के राजदूत रॉन मल्का

By

Published : May 9, 2019, 8:03 AM IST

Updated : May 9, 2019, 8:53 AM IST

नई दिल्ली: इजराइल के राजदूत रॉन मल्का ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच सहयोग तेज गति से बढ़ रहा है और सरकार में बदलाव होने पर भी द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध साझा मूल्यों और दृष्टिकोण पर आधारित हैं और आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ेगा.

इजराइल राजदूत रॉन मल्का का बयान.

मीडिया से बातचीत के दौरान इजरायली राजदूत से पूछा गया कि क्या अगर राजग गठबंधन लोकसभा चुनाव में सत्ता बरकरार रखने में विफल रहता है तो द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर पड़ेगा.

इजराइल राजदूत रॉन मल्का का बयान.

उन्होंने कहा, 'मुझे कोई कारण नहीं दिखता है कि इसे क्यों बदलना चाहिए. यह दो देशों के बीच का रिश्ता है. यह रिश्ता बढ़ रहा है और आगे बढ़ रहा है, सत्ता में कौन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

मल्का इजराइल के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया से बात कर रहे थे.

पढ़ें-इटली के पत्रकार का बड़ा खुलासा- बालाकोट में मरे 170 आतंकी, 45 का अभी भी चल रहा इलाज

उन्होंने कहा कि दोनों देश विविध क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

Last Updated : May 9, 2019, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details