माले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मालदीव के दौरे पर यहां की संसद मजलिस में संबोधन दिया. पाकिस्तान पर परोक्ष हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद मानवता के लिए आज सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने वैश्विक नेताओं से आतंकवाद की समस्या से मिलकर लड़ने को कहा.
मोदी ने कहा कि आतंकवाद न केवल देश के लिए बल्कि पूरी सभ्यता के लिए खतरा है. उन्होंने परोक्ष रूप से पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा, 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग आज भी अच्छे आतंकवादियों और बुरे आतंकवादियों के बीच अंतर करने की गलती कर रहे हैं.'
मोदी ने कहा, 'राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद आज दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा है. पानी अब सिर से ऊपर जा रहा है.' उन्होंने दुनिया के नेताओं से आतंकवाद से मिलकर लड़ने को कहा. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद और चरमपंथ से लड़ना दुनिया में नेतृत्व का सबसे सटीक परीक्षण है.'