दिल्ली

delhi

मालदीव की संसद से मोदी का पाक पर निशाना, 'पानी अब सिर से ऊपर जा रहा है'

By

Published : Jun 8, 2019, 10:28 PM IST

पीएम मोदी ने मालदीव की संसद में आतंकवाद को विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती बताया. इस दौरान उन्होंने पाक और चीन पर हमला बोला. मोदी ने कहा कि पूरे विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा. पढ़ें मालदीव की संसद से मोदी के संदेश....

मालदीव की संसद में पीएम मोदी

माले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मालदीव के दौरे पर यहां की संसद मजलिस में संबोधन दिया. पाकिस्तान पर परोक्ष हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद मानवता के लिए आज सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने वैश्विक नेताओं से आतंकवाद की समस्या से मिलकर लड़ने को कहा.

मोदी ने कहा कि आतंकवाद न केवल देश के लिए बल्कि पूरी सभ्यता के लिए खतरा है. उन्होंने परोक्ष रूप से पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा, 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग आज भी अच्छे आतंकवादियों और बुरे आतंकवादियों के बीच अंतर करने की गलती कर रहे हैं.'

मोदी ने कहा, 'राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद आज दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा है. पानी अब सिर से ऊपर जा रहा है.' उन्होंने दुनिया के नेताओं से आतंकवाद से मिलकर लड़ने को कहा. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद और चरमपंथ से लड़ना दुनिया में नेतृत्व का सबसे सटीक परीक्षण है.'

पढ़ें-मालदीव की संसद में बोले PM मोदी, आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती

भारत ने पहले देश में आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था और उससे उसकी सरजमीं से पनप रहे आतंकी संगठनों को समर्थन देना बंद करने को कहा था.

मालदीव की संसद मजलिस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के रिश्ते इतिहास से भी पुराने हैं. उन्होंने कहा, 'आज मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि मालदीव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर भारतीय आपके साथ है.'
मोदी पुन: प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर मालदीव पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details