दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे : बच्चों में इन लक्षणों को न करें अनदेखा, हो सकता है ब्रेन ट्यूमर - भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर

भारत में ब्रेन ट्यूमर के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बता दें कि ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक बीमारी है, यह सिर्फ ब्रेन को ही प्रभावित नहीं करती, बल्कि इसका असर पूरे शरीर पर होता है. ऐसे में समय रहते इसका इलाज होना बहुत जरूरी है. देखिए वर्ड ब्रेन ट्यूमर डे पर ये स्पेशल रिपोर्ट..

special-story-on-world-brain-tumor-day
वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे

By

Published : Jun 8, 2020, 7:59 AM IST

जयपुर. देश में ब्रेन ट्यूमर तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश के नेशनल हेल्थ प्रोग्राम की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार बड़ों के मुकाबले बच्चों में यह बीमारी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. इस बीमारी के लक्षणों को अनदेखा करना हजारों बच्चों के अकाल मौत का कारण बन रहा है. वहीं, वयस्कों में होने वाले कैंसर में इसका प्रतिशत दो से तीन फीसदी है और बच्चों में यह आंकड़ा 26 फीसदी है.

भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, जयपुर के न्यूरो ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नितिन द्विवेदी का कहना है कि मानव शरीर के विभिन्न अंगों में होने वाले कैंसर में से 40 फीसदी कैंसर ब्रेन तक अपनी पहुंच बना लेते हैं. मस्तिष्क में जब असामान्य कोशिकाएं विकसित होने लगती हैं तो ब्रेन ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. कोशिकाओं के विकास की गति ट्यूमर के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होती है, लेकिन इस दौरान कई लक्षण व्यक्ति में नजर आते हैं. इन लक्षणों को अगर गंभीरता से लेकर समय पर चिकित्सक से सलाह ली जाए तो शुरुआती अवस्था में इसकी पहचान कर रोगी को बचाना संभव हो पाता है.

वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे पर विशेष रिपोर्ट

ब्रेन टयूमर की पहचान में देरी दे सकती है मृत्यु को न्योता

जीवन शैली में आए परिवर्तन की वजह से ब्रेन ट्यूमर के अहम लक्षण सिरदर्द और याददाश्त का कमजोर होना जीवनशैली का हिस्सा बनते जा रहे हैं. आज के समय में ब्रेन ट्यूमर के उपचार में कई नवीन तकनीक आ रही है, इसके बावजूद रोग की पहचान समय पर ना होने के कारण रोगियों का मृत्युदर भी तेजी से बढ़ रहा है.

इन्हें ना करें अनदेखा

बच्चों और वयस्कों में इसके लक्षणों में काफी समानता है. इन लक्षणों में तेज या लगातार रहने वाला सिरदर्द, चलने में परेशानी, तालमेल में समस्या, मांसपेशियों में कमजोरी, रह-रहकर परेशानी होना, शरीर के एक तरफ कमजोरी या हाथों और पैरों की कमजोरी, चक्कर आना, उल्टी या मतली आना, चुभन महसूस करना या स्पर्श कम महसूस होना, ठीक से बोलने और समझने में परेशानी या सुध-बुध खोना, दौरे पड़ना, धुंधला दिखना, बेहोशी आना, बोलने में कठिनाई या व्यक्तित्व में बदलाव शामिल है.

युवाओं में बढ़ती परेशानी

50 वर्ष से ज्यादा की उम्र के सामने आने वाला ब्रेन ट्यूमर अब युवा अवस्था में भी में तेजी से सामने आ रहा है. 30 से 40 की उम्र में भी हजारों रोगी इसका उपचार ले रहे हैं. छोटी उम्र में तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर मेडिकल साइंस में कई रिसर्च हुई हैं, लेकिन अभी तक इसके कारणों का पता नहीं लग पाया है. कई शोध में पाया गया है कि मोबाइल का अधिक उपयोग और रेडिएशन एक्सपोजर के कारण मस्तिष्क पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जिससे व्यक्ति के व्यवहार में कई तरह के परिवर्तन सामने आते हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस: ये हैं COVID-19 के लक्षण, ऐसे कर सकते हैं बचाव

80 फीसदी रोगी समय पर नहीं लेते उपचार

ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों की अनदेखी और समय पर पहचान ना होने के कारण 80 फीसदी से ज्यादा रोगी ट्यूमर के पूरी तरह से बढ़ जाने के बाद न्यूरो एक्सपर्ट के पास आते हैं. एडवांस स्टेज में ट्यूमर की पहचान होने पर उसे तुरंत प्रभाव से ऑपरेशन के जरिए उपचार दिया जाता है. कुछ केसेज में रोगी ट्यूमर की पहचान होने के बाद भी बाबा और झाड़-फूंक के चक्कर में फंसकर उपचार में देरी करते हैं. जिसके चलते उन्हें अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है.

ऐसे में अगर आपको बताए गए लक्षणों के बारे में पता चलता है तो तुरंत प्रभाव से डॉक्टर के पास जाएं और इलाज करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details