दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व बैंक ने आंध्र सरकार को दिया झटका, अमरावती परियोजना से खींचा हाथ

विश्व बैंक ने आंध्र प्रदेश को झटका दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा बनाये गए राजधानी अमरावती परियोजना से हाथ बगल कर लिया है.

By

Published : Jul 19, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 3:07 PM IST

चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)

अमरावतीःविश्व बैंक ने आंध्र सरकार को झटका दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा बनाई गई अमरावती अवसंरचना एवं संस्थागत सतत विकास परियोजना से अपने हाथ खींच लिए हैं.

विश्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस परियोजना का दर्जा 'छोड़ दी गई' (ड्रॉप्ड) दिखाई दे रहा है, लेकिन बैंक ने इसका कोई कारण नहीं बताया.

विश्व बैंक के अधिकारियों ने इस मामले में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया.

पढ़ेंःरातभर सदन में सोए रहे BJP विधायक, आज कुमारस्वामी की अग्निपरीक्षा

सूत्रों के अनुसार विश्व बैंक ने राजधानी के विकास के लिए पिछली सरकार द्वारा क्षेत्र में किसानों की उपजाऊ जमीन पर कथित रूप से जबरन कब्जा किए जाने संबंधी शिकायतों को ध्यान में रखा.

विश्व बैंक के अधिकारियों ने इस मामले में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया.

सूत्रों के अनुसार विश्व बैंक ने राजधानी के विकास के लिए पिछली सरकार द्वारा क्षेत्र में किसानों की उपजाऊ जमीन पर कथित रूप से जबरन कब्जा किए जाने संबंधी शिकायतों को ध्यान में रखा.

पूर्ववर्ती चंद्रबाबू नायडू सरकार ने दावा किया था कि विश्व बैंक ने अमरावती के विकास के लिए एक अरब डॉलर का ऋण देने पर 'सैद्धांतिक' सहमति जताई थी.

Last Updated : Jul 19, 2019, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details