दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत को विश्व बैंक से एक अरब डॉलर का सामाजिक सुरक्षा पैकेज

कोरोना संकट के बीच विश्व बैंक ने भारत को एक बड़ी राहत दी है. विश्व बैंक ने भारत सरकार के राहत कार्यक्रमों के लिए एक अरब डॉलर (लगभग 7,500 करोड़ रुपये) के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की है.

World Bank announces 1 billion
वर्ल्ड बैंक से भारत को मदद

By

Published : May 15, 2020, 10:48 AM IST

Updated : May 15, 2020, 12:31 PM IST

नई दिल्ली : विश्व बैंक ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी. ये सहायता भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी.

इसके साथ ही विश्व बैंक ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत को अब तक कुल दो अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई है.

पिछले महीने भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र की मदद के लिए एक अरब अमरीकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की गई थी.

ये भी पढ़ें-आत्मनिर्भर भारत : शाम 4 बजे आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त के बारे में जानकारी देंगी वित्तमंत्री

भारत में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर जुनैद अहमद ने मीडिया के साथ एक वेबिनार में कहा कि कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए दुनियाभर में सरकारों को अभूतपूर्व तरीके से लॉकडाउन और सामाजिक दूरी को लागू करना पड़ा है.

हालांकि, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए इन उपायों से अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं और खासतौर से अनौपचारिक क्षेत्र में नौकरियां प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि भारत इसका अपवाद नहीं है.

एक अरब डॉलर की इस सहायता में 55 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण विश्व बैंक की रियायती ऋण शाखा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) के द्वारा किया जाएगा, जबकि 20 करोड़ डॉलर ऋण के रूप में अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) द्वारा दिए जाएंगे. शेष 25 करोड़ रुपये 30 जून 2020 के बाद दिए जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 15, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details