दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीआरओ के लिए काम करेंगे झारखंड के 11 हजार श्रमिक - चीन सीमा पर सड़क निर्माण

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1500 श्रमिकों को आज विशेष ट्रेन से रवाना करेंगे. यह श्रमिक बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के लिए सड़क निर्माण का काम करेंगे.

workers-from-jharkhand-to-work-for-border-roads-organisation
सड़क सीमा संगठन के लिए काम करेंगे झारखंड के श्रमिक

By

Published : Jun 12, 2020, 9:38 AM IST

रांची : झारखंड के श्रमिक सड़क सीमा संगठन के लिए भारत चीन सीमा पर सड़क निर्माण का काम करेंगे. इस संबंध में सीमा सड़क संगठन के एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) अनिल कुमार ने बताया कि हमने एक स्पेशल ट्रेन लगाई है और लगभग 1500 लोग हमारी वर्क साइट पर जाएंगे.

एडीजी ने बताया कि हमने लगभग 11,000 श्रमिकों को लाने की योजना बनाई है. इसके लिए एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किया जाएगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान में कहा था कि लोगों को रोजगार देने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में यह काम पहले ही शुरू किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details