दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी में अमेरिका जैसी बेरहमी! चीखता रहा मजदूर, चेहरे पर पैर रख पीटते रहे - आरआर स्टोन खदान

23 मई को अमेरिका के मिनेसोटा में एक निहत्थे अफ्रीकी-अमेरिकी की घुटनों से गर्दन दबाई गई. वह रहम की भीख मांगता रहा कि 'मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, मैं मर जाउंगा', लेकिन अफसर नहीं माना. युवक की मौत हो गई. अब इंदौर में भी ऐसा मामला सामने आया है. फर्क बस इतना है कि वहां बेरहमी पुलिस अफसर ने की थी. यहां स्टोन खदान के सुपरवाइजर ने मजदूर के साथ. गनीमत ये रही कि मजदूर की जान बच गई.

मध्य प्रदेश में अमेरिका जैसी बेरहमी
मध्य प्रदेश में अमेरिका जैसी बेरहमी

By

Published : Dec 5, 2020, 9:26 PM IST

इंदौर :मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बेटमा थाना क्षेत्र के आरआर स्टोन खदान में काम करने वाले मजदूरों पप्पू व भला राम के साथ बेरहमी से पिटाई की गई. उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने सैलरी न मिलने पर खदान पर चलने वाली गाड़ियों में काम करना बंद कर दिया था.

खदान के सुपरवाइजर ने इन्हें पकड़ा और जमकर मारपीट की, आरोपियों ने युवक की गर्दन को अपने पैर के नीचे दबाकर रखा और बेरहमी से पिटाई करते रहे. हालांकि, पुलिस डीजल चोरी से जुड़ा मामला बता रही है.

सिर पर पैर रखकर पीटा

मुझे छोड़ दो, मैं मर जाऊंगा...कहता रहा मजदूर

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अपशब्द कहते हुए मजदूर के चेहरे पर पैर रखता है, तो दूसरा आरोपी उसके पैर पकड़कर उल्टा कर उठाता है और तीसरा बेल्ट से उसे बेहरमी से पीटता है. मजदूर दर्द से कराहते हुए कहता दिखाई दे रहा है कि मुझे छोड़ दो, मैं मर जाऊंगा, लेकिन हद तो तब हो गई जब इसके बाद भी एक और आरोपी जो वहां पर खड़ा था कह रहा है कि नहीं...नहीं.. इसने मुझे चैलेंज दिया और इसको और मारो.

इंदौर डीआईजी, हरिनारायण चारी मिश्र

यही नहीं घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया, ताकि मजदूरों के बीच दबदबा बनाए रखा जाए. घटना इंदौर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर की बताई जा रही है. पिछले दिनों इंदौर में एक शराब कारोबारी ने भी इसी तरह से अपने वहां पर काम करने वाले युवकों की जमकर पिटाई की थी.

पढ़ें- दतिया में दबंगों ने लोहपीटा के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बलाई समाज का प्रदर्शन, फिर पुलिस की नींद जागी

दो दलितों के साथ बर्बरता भरे इस वीडियो के सामने आने के बाद अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ शनिवार दोपहर डीआईजी ऑफिस पहुंचा और नारेबाजी की. समाज की महिलाओं ने डीआईजी ऑफिस के गेट पर धरना दिया. समाज से जुड़े और भी लोग सामने आए और जमकर प्रदर्शन किया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने कार्रवाई की.

पढे़ं- फतेहाबाद में गुंडों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा किया

सुपरवाइजर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल, वीडियो के आधार पर बेटमा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जो मुख्य आरोपी हैं, उस पर इंदौर पुलिस की ओर से एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया पूरे मामले में इंदौर डीआईजी का कहना है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, इसमें डीजल चोरी की बात पर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की जा रही है और जिस तरह से इस पूरे वीडियो में मारपीट की जा रही है उसको देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है और मुख्य आरोपी पर एनएसए लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details