नई दिल्ली: मोदी 2.0 को 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 100 दिन में भाजपा द्वारा किए गए कार्य सरहानीय है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक 36 कानून बनाए हैं.उन्होंने कहा कि देश के कानून जितने अच्छे होंगे देश की व्यवस्था उतनी ही अच्छी होगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गोपाल अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने पांच ट्रिलियन की अर्थव्यस्था बनाने के लिए रोड मैप तैयार किया है.इतना ही नही सरकार ने 27 बैंकों का विलय करके12 बैंक बना दिया है.
लगातार गिरती हुई भारत की जीडीपी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार कई बड़े फैसले ले रहे हैं लेकिन जहां तक बात जीडीपी के ग्रोथ की है तो यह कई बार ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन अगर प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो प्राइवेट सेक्टर में कई कंपनियां मुनाफे में रही हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों में कई स्टार्टअप्स भी देश में अच्छी तरह से सरकार की सहायता से खड़े किए गए जहां किसी देश की आर्थिक ग्रोथ की है तो वह भारत मोदी सरकार के कार्यकाल में पांचवे स्तर पर पहुंच चुका है और यह एक बड़ी उपलब्धि है.
अग्रवाल ने कहा कि जहां तक सवाल आईटी सेक्टर और ई कॉमर्स का है इनमें सरकार ने काफी सुधार किया है यह इंडस्ट्री विकास में काफी आगे बढ़ी है मगर ऑटो और टेक्सटाइल क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और सरकार इन उद्योगों को पैकेज देने पर भी विचार कर रही है.