दिल्ली

delhi

साढ़े पांच साल से कोमा में महिला, अस्पताल ने थमाया छह करोड़ का बिल

By

Published : Jan 31, 2021, 3:06 PM IST

बेंगलुरु स्थित मणिपाल अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप है कि उनकी लापरवाही के कारण एक महिला पिछले साढ़ें पांच साल से कोमा में है. इतना ही नहीं अस्पताल ने महिला के परिजनों को छह करोड़ का बिल भी थमा दिया है.

साढ़े पांच साल से कोमा में महिला,
साढ़े पांच साल से कोमा में महिला,

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित मणिपाल अस्पताल में एक महिला पिछले साढ़े पांच साल से अस्पताल में भर्ती है. महिला को पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्तूी करवाया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप है कि महिला डॉक्टरों की लापरवाही के कारण कोमा में चली गई.

पूनम नाम की मरीज, जो साढ़े पांच साल से वेंटिलेटर पर है. उनके पति रिजेश नायर ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को पेट में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया. वह डॉक्टरों की लापरवाही से कोमा में चली गई.

इतना ही नहीं रिजेश का आरोप है कि अस्पताल उन्हें छह करोड़ रुपये का बिल भी थमा दिया है.

पढ़ें - यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में सेना के 2 जवानों की मौत

इसकी की शिकायत रिजेश ने पुलिस थाने में की लेकिन उनकी सुननाई नहीं की गई. इस बाद उन्होंने पीएम मोदी और राज्य के सीएम को भी पत्र भेजा, लेकिन अब तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details