बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित मणिपाल अस्पताल में एक महिला पिछले साढ़े पांच साल से अस्पताल में भर्ती है. महिला को पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्तूी करवाया गया था. अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप है कि महिला डॉक्टरों की लापरवाही के कारण कोमा में चली गई.
पूनम नाम की मरीज, जो साढ़े पांच साल से वेंटिलेटर पर है. उनके पति रिजेश नायर ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को पेट में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया. वह डॉक्टरों की लापरवाही से कोमा में चली गई.