दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में पहली बार महिला सैन्य पुलिस की भर्ती, रिक्रूटमेंट के लिए अंबाला कैंट पहुंची 5000 बेटियां - women police officers in ambala

अंबाला छावनी में महिला सैन्य पुलिस की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये भर्ती रैली अगले 5 दिन तक चलने वाली है.

बहाली.

By

Published : Sep 7, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:20 PM IST

अंबाला: भारतीय सेना में पहली बार सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में महिला सैन्य पुलिस के लिए खुली भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये भर्ती रैली अंबाला छावनी के खड़गा स्टेडियम में भी शनिवार से शुरू हो चुकी है.

अगले 5 दिनों तक चलेगी भर्ती रैली
अंबाला छावनी में महिला सैन्य पुलिस की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये भर्ती रैली अगले 5 दिन तक चलेगी. इस रैली में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, चंडीगढ़ जम्मू एंड कश्मीर और लद्दाख की युवतियां हिस्सा ले रही हैं. अंबाला छावनी में लगभग 5000 युवतियां इस रैली में हिस्सा ले रही हैं.

अंबाला छावनी में महिला सैन्य पुलिस की भर्ती रैली, देखें वीडियो.

पहली बार महिला सैन्य पुलिस भर्ती
ये पहला मौका है, जब भारतीय सेना में अधिकारी पद से नीचे के पद की भर्ती महिलाओं के लिए की जा रही है. रैली का आयोजन देश के पांच राज्यों में किया जा रहा है. जिसमें बैंगलोर, लखनऊ, शिलांग, जबलपुर और अंबाला छावनी शामिल है. खास बात ये है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म होने के बाद वहां की महिलाएं भी इस भर्ती रैली में शामिल हो सकती हैं.

देश की सेवा करने का जज्बा
भर्ती रैली में हिस्सा लेने आई युवतियों में भारी जोश देखने को मिला. युवतियों ने कहा कि वो सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहती हैं. बता दें कि इस रैली में बीटेक, एमएससी, बीए और बीएड पास लड़कियां हिस्सा ले रही हैं.

ये भी पढ़िए:रोहतक में PM नरेंद्र मोदी की रैली कल, देखिए कैसी है तैयारियां

पीएम का 'बहादुर बेटियों' को उपहार है ये भर्ती
बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा है जब सैन्य पुलिस में सैनिकों के रूप में महिलाओं की भर्ती की जा रही है. ये कदम पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती होने वाली महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन लेने का विकल्प दिया जाएगा. पीएम मोदी ने इस कदम को भारत की "बहादुर बेटियों" के लिए एक "उपहार" बताया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details