दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद के मेट्रो स्टेशन पर हादसा, प्लास्टर गिरने से महिला की मौत

हैदराबाद के अमीरपेट मेट्रो स्टेशन पर प्लास्टर गिरने का मामला सामने आया है. 24 वर्षीय महिला पर प्लास्टर का नुकीला टुकड़ा गिर गया. रविवार को हुए इस हादसे के बाद महिला की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

मृतका का शव

By

Published : Sep 23, 2019, 6:10 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:58 PM IST

हैदराबाद: अमीरपेट मेट्रो स्टेशन पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. दीवार के प्लास्टर का नुकीला टुकड़ा गिरने के बाद 24 वर्षीय महिला घायल हो गई. इलाज के लिए अस्पताल के जाने के दौरान महिला की मौत हो गई.

हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन वी एस रेड्डी ने कहा कि प्लास्टर का नुकीला टुकड़ा नौ मीटर की ऊंचाई से महिला के सिर पर गिरा और दुर्भाग्यवश चोट आने के बाद नजदीक के अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

हैदराबाद में मेट्रो स्टेशन पर प्लास्टर गिरने से महिला की मौत

साथ ही एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के समय महिला स्टेशन के नीचे खड़ी थी.

पढ़ें: दिल्ली : चोरी के शक में 44 साल की महिला की पीट-पीटकर हत्या

बता दें कि महिला की पहचान हैदराबाद के केपीएचबी निवासी 24 वर्षीय मोनिका के रूप में हुई है. मोनिका का पति एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कर्मचारी है, जबकि मृतका एक गृहणी थी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details