दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऐश्वर्या मीम पोस्ट: विवेक ओबेरॉय का माफी से इनकार, बोले- कुछ गलत नहीं किया - विवेक ओबेरॉय

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फोटो वाली मीम पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय घिर गए हैं. ऐश्वर्या राय पर मीम पोस्ट कर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेज माफी मांगने के लिए कहा है. हालांकि विवेक ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. जानें क्या है पूरा मामला....

विवेक ओबेरॉय

By

Published : May 20, 2019, 5:57 PM IST

Updated : May 20, 2019, 10:37 PM IST

मुंबई: ऐश्वर्या राय को लेकर किए गए विवादित ट्वीट पर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वे माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा अगर इसमें कुछ गलत होता तो मैं माफी मांगता. इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा. इसके अलावा महाराष्ट्र महिला आयोग उन्हें नोटिस थमाने पर विचार कर रहा है. विवेक ने ऐश्वर्या राय के जरिए एग्जिट पोल पर तंज कसा था, लेकिन अब यह पोस्ट उन पर भारी पड़ रहा है.

विवेक ओबेरॉय ने माफी मांगने से इनकार किया

सोनम कपूर पर निशाना साधते हुए विवेक ने कहा कि आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवरएक्ट करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवररिएक्ट करें. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 10 साल से महिलाओं के लिए काम कर रहा हूं और मुझे नहीं लगता इस मीम से कोई आहत हुआ है.विवेक ओबेरॉय ने कहा कि वे राष्ट्रीय महिला आयोग से खुद मिलना चाहूंगा और अपनी बात सामने रखूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत किया है.

उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं माफी मांगो पर पहले वे मुझे बताएं कि मैने क्या गलत किया है. अभिनेता ने कहा कि कुछ लोग बेवजह इसे मुद्दा बना रहे हैं.

विवेक ओबेरॉय ने कहा कि जिनके ऊपर मीम है उन्हें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि लोग काम करने जाते नहीं है और नॉन इश्यूस पर नेतागिरी शुरू कर देते हैं.

ममता दीदी ने मीम बनाने के लिए एक युवती को सलाखों के पीछे डाल दिया, लोग मुझे भी जेल भेजना चाहते हैं. विवेक ने कहा कि वे लोग मेरी फिल्म को रोक नहीं पाए, अब वे यह कोशिश कर रहे हैं.

ऐश्वर्या राय को लेकर ट्वीट करने के बाद महिला आयोग ने विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजा है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि विवेक ओबेरॉय सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत रूप से माफी मांगे. शर्मा ने आगे कहा कि अगर अभिनेता ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. महिला आयोग ने उक्त ट्वीट को ट्विटर से तुरंत हटाने के लिए कहा है.

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान.

दरअसल, विवेक ने रविवार को एक मीम पोस्ट किया. इसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते की तुलना ओपिनियन पोल से की. इसके बाद खुद के और ऐश्वर्या राय के संबंधों को एग्जिट पोल बताया है. जबकि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के संबंध को असली परिणाम करार दिया.

विवेक ओबेरॉय का ट्वीट

अब इस मीम पर सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है. तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं. एनसीपी नेता ने भी विवेक ओबेरॉय के बयान की निंदा की है. पार्टी ने कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

सवाल इसलिए भी उठाए जा रहे हैं, क्योंकि ऐश्वर्या राय अब शादीशुदा हैं. उनका अपना परिवार है. ऐसे में उनके पुराने संबंधों को बेवजह मीडिया में उछालने का क्या मकसद हो सकता है.

Last Updated : May 20, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details