दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ETV के नाम पर महिला ने की ठगी, फेक ID बना लोगों से वसूले पैसे - महिला पर धोखाधड़ी का आरोप

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रचकोंडा इलाके में महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. महिला पर खुद को ईटीवी का प्रोडयूसर और डायरेक्टर बताने का आरोप है.

आरोपी महिला.

By

Published : Jun 23, 2019, 10:43 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रचकोंडा इलाके में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक महिला ने खुद को ईटीवी में प्रोडयूसर और डायरेक्टर के बड़े पद पर कार्यरत बता कर लोगों से पैसे वसूले हैं. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है

महिला की फेसबुक पर फेक आईडी है, जिसमें महिला ने अपना पद ईटीवी प्रोडयूर डायरेक्टर बता रखा है. महिला के ऊपर संगठन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और निर्दोष लोगों को धोखा देने का आरोप है.

ETV के नाम पर महिला ने की ठगी

महिला का असल नाम वाई श्रीलता है और उसने नाम बदल कर फेसबुक पर आईडी बनाई. फेसबुक पर महिला का नाम श्रीदेवी तुम्माला है. इस मामले पर महिला का कोई बयान सामने नहीं आया है.

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वाई श्रीलता लोगों से बातचीत करती थी और उन्हें नौकरी और काम दिलाने का झांसा देकर पैसे वसूला करती थी. महिला ने कई लोगों से फिल्मों और टीवी सीरियल में काम दिलाने के वादे कर पैसे वसूले हैं.

बता दें, ईटीवी प्रतिष्ठित रामो जी ग्रुप्स का एक संस्थान हैं, जहां फिल्म और टीवी प्रोडक्शन से जुड़े कई काम होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details